अक्षत निमंत्रण शोभायात्रा ऐतिहासिक – पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली

फरीदाबाद, 18 दिसम्बर।  भगवान श्रीराम मन्दिर के 22 जनवरी उद्घाटन को लेकर देशभर मे पीले चावल ( अक्षत  ) निमंत्रण के रुप मे पहुंचाकर भगवान राम के मन्दिर दर्शन हेतु आने के लिए निमंत्रण दिए जा रहे है इसी उपलक्ष्य मे बजरंग दल द्वारा एयरफोर्स रोड डबुआ कालोनी से अक्षत शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा का पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने पुष्प वर्षा कर विधिवत शुभारंभ किया यात्रा प्याली चौक होते हुए सारन चौक जवाहर कालोनी पहुंची पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा लम्बे अर्से के संघर्ष व कानूनी लडाई तथा कितने ही सनातनियो की कुर्बानी के बाद भगवान श्रीराम मन्दिर का निर्माण हुआ है और हम सब बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे है 22 जनवरी 2024 को मन्त्रों उच्चारण के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सन्तजन व सनातनियो की गरिमामयी उपस्थिति मे उद्घाटन करेंगे इस अवसर पर गुलशन अग्रवाल जतिन तलवार मोहनलाल राधेश्याम वेदप्रकाश महावीर युधिष्ठिर करण पाराशर इंजीनियर शंकर सहित भक्तजन उपस्थित रहे।
You might also like