महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अनजाम देने वाले आरोपी को थाना सदर बल्लबगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद, 14 दिसम्बर। डीसीपी बल्लबगढ राजेश दुग्गल के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल फरार चल रहे आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत की टीम ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रनवीर (61) बागपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को थाना पुलिस टीम महिला एएसआई प्रियंकी, एएसआई प्रतीम, मुख्य सिपाही चरण, ड्राइवर रनधीर ने तिगांव पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पीडिता ने 26 नवम्बर को अपने साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अनजाम देने के संबंध में दी थी। जिसका मामला थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।
यह भी पढ़ें
आरोपी वर्तमान में गऊशाला में मैनेजर की नौकरी पिछले करीब 2 महिने से कर रहा है। आरोपी दिल्ली डीटीसी से रिटायर्ड है। पीडिता भी गऊशाला में काम करती थी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी के अन्य साथी की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।