रेवाड़ी जिले में चल रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए पहुंचे मंत्री डॉ बनवारी लाल
प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभाओं का निखार होता है: डॉ बनवारी लाल
रेवाड़ी । हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के तत्वाधान में बुधवार को दूसरे दिन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय बाल महोत्सव 2023 के कार्यक्रम में आज बतौर मुख्य अतिथि डॉ बनवारी लाल, सहकारिता मंत्री, हरियाणा सरकार तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति रंजीता मेहता, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की गई । श्रीमति रंजीता मेहता, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ द्वारा, ओपी मेहरा, वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी तथा वीरेंद्र यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी, रेवाड़ी द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि तथा विभिन्न जिलों से आ, हुये बाल कल्याण अधिकारियों नें सभी पंडालों का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि व अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिसमें विभिन्न जिलों से आए 2500 प्रतिभागियों नें बढ़.चढक़र भाग लिया। यह प्रतियोगिता, बाल भवन हिन्दू हाई स्कूल के प्रांगण के विभिन्न पंडालों में चलाई गई।
मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ श्रीमति रंजीता मेहता द्वारा बच्चो को शायरी के माध्यम से संदेश देते हुये कहा कि मंजि़ल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। उन्होंने श्री वीरेंद्र यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी को इस सुंदर आयोजन के लि, बधाइयाँ दी । इसके साथ ही उन्होने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने पहुंचे बच्चों को प्रोत्साहित कर आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होने कहा कि बाल कल्याण के हर कार्य में डॉ बनवारी लाल का सहयोग मिलता रहा है तथा भविष्य में भी इसी तरह अनवरत जारी रहेगा जिसके लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उनकी सदैव धन्यवादी रहेगी ।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लि, बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से व्यवस्था की गई है । उन्होंने श्रीमति रंजीता मेहता, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ तथा वीरेंद्र यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए बधाई दी। मुख्य अतिथि नें अपने सम्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि हार.जीत तो चलती रहती है आप इस मंच तक पहुंचे तो आप सभी ही विजेता हैं इसके साथ ही उन्होने मंच संचालक उपासना का उदाहरण देते हुये बच्चों को प्रोत्साहित किया कि यह बच्ची इस मुकाम पर आप ही के बीच से होते हुये आई है । मुख्य अतिथि नें श्रीमति रंजीता मेहता की कार्यशैली की तारीफ करते हुये कहा कि वो रात.दिन बच्चों कि भलाई के लि, समर्पित हैं । बाल कल्याण के क्षेत्र में जिला बाल कल्याण परिषद, रेवाड़ी के कार्यों को देखते हुये उन्होनेअपने स्वैछिक खाते से 5 लाख की अनुदान राशि जिला बाल कल्याण परिषद, रेवाड़ी को देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर वीरेंद्र यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी, रेवाड़ी नें मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ का धन्यवाद किया कि उन्होने जिला रेवाड़ी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व दिया । इसके साथ ही उन्होने आज के मुख्य अतिथि डॉ बनवारी लाल, साहिकारिता मंत्री, हरियाणा सरकार का राज्य स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं में बाल भवन के प्रांगण में पहुँचने पर साधुवाद किया । उन्होने ओपी मेहरा, वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी ,व अन्य जिलों के बाल कल्याण अधिकारियों का भी बाल भवन प्रांगण में पहुँचने पर आभार व्यक्त किया ।
इस आयोजन में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में ओवर आल ट्रॉफी के लि, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूलों को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुष्शेवद्र, मण्डल स्तरीय अधिकारी, कमलेश शास्त्री जिला बाल कल्याण अधिकारी गुरुग्राम गुरुग्राम, चण्डीगढ़ से आईटी प्रोफेशनल/ क्लर्क संजीत कुमार सिंह महेश यादव, प्रिन्सिपल, मंच संचालक उपासना , और बाल भवन का समस्त कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थित रहे।