वाहन चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

फरीदाबाद, 10 दिसम्बर डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा- निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचा गांव प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तोहिद गांव बादली नहूं का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम मुख्य सिपाही मोहन श्याम, रहिश और सिपाही निरज व निरज कुमार ने अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से बल्लबगढ़ पंचायत भवन के पास से काबू किया है। आरोपी से मौके पर थाना सारन के एरिया से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी से पूछताछ में थाना पल्ला के चोरी के मामले का खुलासा हुआ।
आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने थाना सारन की मोटरसाइकिल को न्यू जनता कॉलोनी से तथा पल्ला थाना वाली मोटरसाइकिल को ओम इंक्लेव अगवानपुर गांव से चोरी किया था। थाना पल्ला से चोरी की मोटरसाइकिल को क्राइम ब्रांच टीम ने राजस्थान के भरतपुर कस्बा पहाडी से बरामद किया है। आरोपी चोरी की वारदातों को अपने शौक पूरे करने के लिए अनजाम देता है। आरोपी नशा करने का आदि है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया ।
You might also like