आगे बढऩे के जज्बे में कोई भी परिस्थिति नहीं बन सकती रूकावट : श्रीमती रंजीता मेहता

झज्जर। जिला बाल कल्याण परिषद्, झज्जर द्धारा उपायुक्त एवं अध्यक्षा, जिला बाल कल्याण परिषद् कैप्टन शक्ति सिह आई.ए.एस. के मार्गदर्शन में सवेरा स्कूल का वार्षिक उत्सव एवं बाल महोत्सव 2023 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सवेरा स्कूल के प्रांगण में किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्रीमती रंजीता मेहता मानद महासचिव हरियाणा बाल कल्याण परिषद ने शिरकत की मुख्य अतिथि एसडीएम झज्जर विशाल रहे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री अंकित HCS ओ.एस.डी (जिला उपायुक्त) रहे। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया विशेष बौद्धिक योग्यता वाले बच्चों के सवेरा स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर सवेरा स्कूल परिसर में बच्चों द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों व अन्य सामग्री की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि बच्चों को उचित मार्गदर्शन व सही संस्कार मिलें तो निश्चित तौर पर वे श्रेष्ठ नागरिक के रूप में खड़े हो सकते हैं। विशेष बौद्धिक योग्यता वाले बच्चों को स्वयं का प्रभुत्व स्थापित करने के लिए परिपक्व किया जा रहा है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहनीय प्रस्तुति पर बच्चों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री नरेंद्र मलिक एवं उनके सभी सहयोगियों को बधाई दी। बाल दिवस एवं पुरूस्कार वितरण समारोह में लगभग 426 विजेता सभी बच्चों को इसके साथ साथ उक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका के सदस्य को भी सम्मानित किया गया । श्री कृष्ण गहलोत बहादुरगढ़ शिक्षा विभाग राजस्थान से सेवानिवृत्त ने दस लाख रु सवेरा स्कूल विशेष बौद्धिक योग्यता वाले बच्चों के उत्थान के लिए योगदान दिया सवेरा स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाने मे जे.के लक्ष्मी झाड़ली का विशेष सहयोग रहा और बाल महोत्सव 2023 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मे एच.डी स्कूल साल्हावास संचालक श्री रमेश गुलिया एवं संस्कारम स्कूल खेड़ी – खातीवास संचालक श्री महिपाल यादव का विशेष योगदान रहा। इस कड़ी श्री जितेंदर बी.के.डी स्कूल साल्हावास,नीरज भगत झज्जर ,रमेश रोहिल्ला,वरुण गुप्ता,नवीन जाखड़,जितेंदर शर्मा,संदीप यादव,श्रीमती शशि बाला,अजय,बाला धनखड़,संदीप दलाल,सतबीर कादयान,विशाल विराट अकेडमी और विराट विज़न फाउंडेशन का विशेष योगदान रहा है इस अवसर पर श्री अनिल मलिक मण्डलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक , गिरीश चोधरी प्लांट हेड जे.के लक्ष्मी झाड़ली, श्रीमती स्मृति एन टी पी सी और मैरिनो बहादुरगढ़ से पदाधिकारी व समस्त बाल भवन स्टाफ उपस्थित रहे।-

You might also like