गांजा बेचते हुए आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार, मौके से 250 ग्राम गांज बरामद
फरीदाबाद, 28 नवम्बर। डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपराध में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने गांजा बेचते हुए आरोपी को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रजत है आरोपी फरीदाबाद सेक्टर-23 का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर सब्जी मंडी पर्वतीय कॉलोनी से गांजा बेचते हुए काबू किया है आरोपी से मौके पर 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें
आरोपी के खिलाफ थाना सारन में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने गांजा को मुनाफा कमाने के लिए 2000/-रु में खरीदा था। आरोपी से पूछताछ में गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी का नाम सामने आया है। आरोपी को गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।