अब रंग लाने लगी करण सिंह दलाल की गई मुहिम, प्रशासन ने प्रदूषण से निपटने के लिए पेड़ों पर छिड़काव करना किया शुरू
फरीदाबाद, 22 नवम्बर। फरीदाबाद में बेकाबू होते वायु प्रदूषण से लोगों को हो रही परेशानियों के मध्य नजर हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री करण सिंह दलाल जी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंसो व धरनो के माध्यम से शुरू की गई मुहिम अब रंग लाने लगी है। प्रशासन ने प्रदूषण से निपटने के लिए पेड़ों पर छिड़काव करना शुरू कर दिया है लेकिन प्रशासन उस गति से कार्य नहीं कर रहा है जिस गति से होना चाहिए। छिड़काव सिर्फ वीआईपी एरिया में हो रहा है।
अभी भी वह स्थान वंचित है जहां प्रदूषण की मात्रा अधिक है।शहर में वायु की गुणवत्ता अभी भी बहुत ही खराब है। इसको लेकर पूर्व मंत्री श्री करण सिंह दलाल जी का प्रशासन को नींद से जागने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और आगामी 30 नवंबर को बल्लभगढ़ नगर निगम के समक्ष श्री दलाल जी की अगुवाई में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता पुर जोर तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सरकार को नींद से जागने का काम करेंगे।