किसानों को दी गयी एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन एवं नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम एप्लिकेशन की जानकारी: डीसी विक्रम सिंह
बल्लभगढ़/ फरीदाबाद, 22 नवम्बर । डीसी विक्रम सिंह जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को एसडीओ कृषि कार्यालय बल्लभगढ़ में भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय के एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र से आयी टीम द्वारा जिला फरीदाबाद के किसानों को एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन पद्धतियों तथा नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम(NPSS)डिजिटल एप्लिकेशन के उपयोग हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र से आयी टीम में उप निदेशक डॉ. वंदना पांडेय, उप निदेशक डॉ. वी.डी निगम, वनस्पति संरक्षण अधिकारी लक्ष्मी चंद दीक्षित, वनस्पति संरक्षण अधिकारी जमुना नेगी द्वारा किसानों को एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन की विभिन्न पद्धति जैसे की बीजोपचार, फ़ेरोमोन ट्रैप, इत्यादि तथा नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम(NPSS)डिजिटल एप्लिकेशन का विस्तार से वर्णन किया गया।
प्रशिक्षण में किसानों के मोबाइल में एप्लिकेशन डाउनलोड करवाकर उसको उपयोग करने के तरीके के बारे में जानकारी दी गयी एवं ट्राईकोडर्मा द्वारा बीज उपचार एवं मृदा उपचार के लिए ट्राईकोडर्मा पाउडर वितरित किया गया। इस मौके पर एसडीएओ डॉ.मनजीत सिंह, खंड कृषि अधिकारी डॉ. अरुण कुमार, तकनीकी सहायक लक्ष्मण सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।