राजस्थान चुनाव में 25 सीटों पर जीत को लेकर जन नायक जनता पार्टी ने ताकत झोंकी
चुनाव प्रचार के लिए भरतपुर राजस्थान के जघिना गांव में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी पहुंचे
फरीदाबाद, 20 नवम्बर। राजस्थान चुनाव में 25 सीटों पर जीत को लेकर जन नायक जनता पार्टी ने ताकत झोंक दी है , सोमवार को फरीदाबाद लोकसभा से कई कार्यकर्ता चुनाव प्रचार को लेकर विभिन्न विधानसभा में रैली और नुक्कड़ सभा में प्रचार करते दिखे। खुद डिप्टी सीएम हरियाणा दुष्यंत चौटाला इसकी कमान संभाल रहे थे भरतपुर राजस्थान के जघिना गांव में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी, पलवल जिला अध्यक्ष देवेंद्र सेरोत, खेमचंद जी,राजेश रावत एडवोकेट, सुख राम डागर , तेजपाल डागर, जे पी सिंह, भारत सिंह प्रत्यासी मोहन सिंह जी के समर्थन में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी के साथ मोर्चे पर डटे रहे।
कार्यकर्ता घर घर जाकर गली मोहल्ले में पार्टी की नीतियों और विकास के एजेंडों के साथ मतदाताओं को रिझाने का काम करते दिखाई दिए । भरतपुर राजस्थान के जघिना गांव में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी के मंच पर उमेश भाटी अपनी टीम के साथ नजर आए। यहां उन्होंने जननायक जनता पार्टी द्वारा हरियाणा में हुए विकास की लिस्ट गिनाकर राजस्थान में सभी सीटों पर जीत का दावा किया और कहा की अगर उनकी यहां आशा के अनुरूप सीटें आती है तो सरकार में हिस्सेदारी तो होंगी ही वही राजस्थान के लोगों को भविष्य के लिए एक नई पार्टी मिलेगी जो उनका विकास कर सकती है राजस्थान की जनता ब्राइट फ्यूचर के लिए जननायक जनता पार्टी की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही है।
उमेश भाटी ने कहा की दुष्यंत चौटाला जी ने चुनावी वादे जो हरियाणा के जनता जनार्दन से किए थे वो पूरे किए है अब राजस्थान की प्यारी जनता अपने बेहतरीन भविष्य के लिए जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों जीताकार विधानसभा में भेजेगी । इसलिए जहां भी जननायक जनता पार्टी की रैली या नुक्कड़ सभा हो रही है । वहां लोगो की काफी भीड़ आ रही है।