प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए कर रही है जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन: कार्तिकेय शर्मा
फरीदाबाद, 15 नवम्बर। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा आज बुधवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव जुन्हेड़ा, पन्हैडा खुर्द/कलां व नरियाला में जन संवाद कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि के रूप जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जन समस्याओं के समाधान के लिए गम्भीरता से कार्य कर रहे थे। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने और देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य व शिक्षा सहित बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कर्तसंकल्प है।
इसी कड़ी में सरकार के नुमाइंदे जनता के बीच जाकर जन संवाद कार्यक्रमों के जरिये लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार के मंत्री, सांसद गण, विधायक गण प्रदेश के सभी गावों और शहरों के वार्डो में पहुंच कर वहां पर जन संवाद कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुन रहे है और मांगो और सुझावों को साँझे कर उनका मौके पर निवारण करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है और प्रदेश के लोगों को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कर्तसंकल्प है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने लोगों की भलाई के लिए आयुष्मान योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चिरायु योजना को क्रियांवित किया है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ देना है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना को क्रियान्वित करके गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये की धनराशि तक मुफ्त में इलाज करवाया जा रहा है। वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में चिरायु योजना के दूसरे चरण का आरंभ किया गया है, जिसके तहत 14 लाख परिवारों को जोड़ा गया है। इस योजना के तहत कोई भी लाभार्थी परिवार एक वर्ष में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा सकता है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवाएं ताकि उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे ही मिल सके।
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की निति को क्रियान्वित किया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश से भाई भतीजावाद को खत्म करने का काम किया है। मैरिट के आधार पर योग्य युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही है। आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली के जरिये सीधा पूरी राशि का लाभ लोगों को मिल रहा है। सरकारी नौकरियों में इन्टरव्यू खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि योग्य युवाओं को सरकारी नौकरियों में उनका अधिकार मिल रहा है। इस अवसर पर विधायक नयन पाल रावत ने सांसद कार्तिकेय शर्मा का पृथला विधान सभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रमों पहुचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत सीधा किसानों के खाते में आ रहे हैं।
अन्तोदय परिवार उत्थान मेलों के जरिये गरीब परिवारों को रोजगार देने के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं का फीडबैक मौके पर जाकर लिया जा रहा है। जन संवाद के दौरान गांव के युवाओं ने बताया कि उन्हें बिना पर्ची व खर्ची के सरकारी नौकरी मिली है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद भी किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं भी जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद गण और विधायक गण जन संवाद कार्यक्रमों के जरिये लोगों की समस्याएं सुन कर लोगों की समस्याएं दूर कर रहे हैं। जन संवाद कार्यक्रमों में पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, डीसीपी राजेश कुमार, तहसीलदार भुमिका लाम्बा, बीडीपीओ अजीत सिंह, सरपंच योगेन्द्र कुमार, सरपंच सूरजपाल भूरा सहित सभी विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जुन्हेड़ा गांव में एम्स की डिस्पेंसरी के स्टाफ के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे बात:- जन संवाद के दौरान जुनहेडॉ गांव में ग्रामीणों ने गांव में मौजूद एम्स की डिस्पेंसरी में स्टाफ की समस्या की बात उठाई। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वह इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडवाड़िया से बात करेंगे और इस समस्या का समाधान करेंगे।
इसके साथ ही गांव में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं लिए परिवार पहचान पत्र व अन्य समस्याओं के समाधान हेतु एक कैंप अगले सोमवार को लगाया जाएगा। ग्रामीणों की मांग पर बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए की 15 दिन के अंदर गांव में दो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी की जाए। गांव में गलियों में पानी की पाइपलाइन दबाने सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी अधिकारियों का निर्देश दिए।
पनहेड़ा खुर्द गांव में जरूरतमंद दिव्यांग को एक लाख की मदद व व्हील चेयर दी जायेगी:-
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान पनहेड़ा खुर्द गांव में एक दिव्यांग की मां द्वारा मांगी गई मदद पर निर्देश देते हुए राज्यसभा सांसद ने उन्हें एक लाख रुपए की मदद व्हीलचेयर देने की घोषणा भी की। इसके साथ ही गांव की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
पनहेड़ा खुर्द गांव में जरूरतमंद दिव्यांग को एक लाख की मदद व व्हील चेयर दी जायेगी:-
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान पनहेड़ा खुर्द गांव में एक दिव्यांग की मां द्वारा मांगी गई मदद पर निर्देश देते हुए राज्यसभा सांसद ने उन्हें एक लाख रुपए की मदद व्हीलचेयर देने की घोषणा भी की। इसके साथ ही गांव की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।