राज्य में राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित: डीसी विक्रम सिंह
फरीदाबाद, 15 नवम्बर। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जिला में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली बच्चियों के लिए हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। डीसी श्री विक्रम सिंह ने आगे बताया कि आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30-11-2023 है।
यहां पर करें आवेदन पत्र जमा :-
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि आवेदक नामांकन के लिए संपूर्ण बायोडाटा सहित किए गए सम्पूर्ण बायोडाटा सहित किये गए योगदान की विस्तृत जानकारी के साथ नामांकन संबंधित उपायुक्त/जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, लेबर कोर्ट, कमरा नंबर 205 सेक्टर- 12, फरीदाबाद के कार्यालय में अंतिम तिथि 30-11-2023 तक भेजे जा सकते हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर मंजु श्योरान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के लिए योग्यताएं एवं शर्तें विभाग की वेबसाइट www.wcdhry.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है।
यह भी पढ़ें
यह राशि और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे:-
डाक्टर मंजु श्योरान ने विस्तृत जानकारी देते हुए आगे बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली बच्चियों के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार निम्न प्रकार से हैं। बालिकाओं के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं और उपलब्धि हासिल करने वाली बालिकाओं का सम्मान खेल श्रेणी में: 11000/- प्रत्येक और प्रशस्ति पत्र, सांस्कृतिक श्रेणी में: 11000/- प्रत्येक एवं प्रशस्ति पत्र, सामाजिक कार्य: 11000/- प्रत्येक एवं प्रशस्ति पत्र, मीडिया एवं साहित्य: 11000/- प्रत्येक एवं प्रशस्ति पत्र, बहादुरी के लिए 11000/- प्रत्येक और प्रशस्ति पत्र शामिल हैं।
इसी तरह अनुकरणीय उपलब्धियों में:-
किसी भी विशेष/विकलांग बच्चों के लिए शिक्षा, संस्कृति जैसे क्षेत्र सामाजिक कार्य, मीडिया, बहादुरी आदि के लिए 11000/- प्रत्येक एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। हरियाणा में बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) के बच्चों द्वारा शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया, बहादुरी के लिए किसी भी क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि: 11000/- प्रत्येक और प्रशस्ति पत्र शामिल हैं।
फाइल फोटो:- डीसी विक्रम सिंह।
फाइल फोटो:- डीसी विक्रम सिंह।