दो बेसहारा बुजुर्गो का सहारा बना ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम

फरीदाबाद, 14 नवम्बर। बुजुर्गो को सहारा देने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ने आज फिर दो बेसहारा बुजुर्गो को आश्रम में सहारा देकर ना केवल सामाजिक कार्य किया है ब्लकि दो अनमोल जिन्दगी को भी बचाया है। दरअसल समिति के संचालक कृष्ण लाल बजाज को पैनल एडवोकेट रविन्द्र गुप्ता ने फोन पर सूचना दी कि दो वृद्व बादशाह खान अस्पताल के सामने लावारिस हालत में बैठे है।
कृष्ण लाल बजाज  बिना समय गंवाए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचें और तुरंत उन्हें उठाकर वृद्वाश्रम में लेकर आए और खानपान दिया। पूछताछ करने पर एक वृद्व ने अपना नाम अमृत कुमार दुनेजा पुत्र धोवतरम दुनेजा आयु लगभग 70 वर्ष है और दूसरे ने अपना नाम जसविन्द्र कुमार पुत्र तरसेम लाल बताया। दोनों दिल्ली के निवासी है। इसके अलावा वो कुछ भी बताने में असमर्थ थे। कृष्ण लाल बजाज ने बताया कि हमसे जो भी बन पड़ेगा हम इनके लिए करेगें। उन्होनेें बताया कि इसकी लिखित सूचना संबधित चौकी में दे दी जाएगी।

You might also like