राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिशु गृह के बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

पंचकूला। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिशु गृह सेक्टर 15 के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। राज्यपाल ने बच्चों के साथ बातचीत की और बाल दिवस के बारे में पूछा। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बच्चों को राज्यपाल के बारे में अवगत करवाया और उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। रंजीता मेहता ने बच्चों को राज्यपाल से मिलवाया। राज्यपाल ने बच्चों को आर्शीवाद दिया। साथ ही उन्होंने बच्चों को बाल दिवस पर उपहार भी दिए। राज्यपाल ने बच्चों का आहवान किया कि वह पढ़ लिखकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिशु गृह की सुपरीटेंडेंट अमृतपाल कौर, सुपरीवाइजर ईशा राणा, आईटी प्रोफेशनल/क्‍लर्क संजीत कुमार सिंह, शिशु गृह के अधिकारी एवं कर्मचारी हरजीत कौर, अर्चना, नमीषा, संग्राम, मनोज कुमार, उषा रानी, हरसिमरन, सिमरन भी उपस्थित रहे।

You might also like