आर्टेमिस अस्पताल गुरुग्राम एवं देशहित फाउंडेशन ने ध्वनि प्रदूषण के नुकसान बताए
यह भी पढ़ें
गुरुग्राम। आर्टेमिस अस्पताल गुरुग्राम एवं देशहित फाउंडेशन द्वारा गुरुग्राम के विभिन्न क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोगों को ध्वनि प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। देशहित फाउंडेशन के संयोजक संजीत कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली के दिनों में प्रदूषण बहुत अधिक होता है, इसलिए लोगों को प्रदूषण से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। संजीत कुमार सिंह ने लोगों से अपील की कि वह दीपावली पर पटाखे कम जलाएं और किसानों से पराली ना जलाने की अपील की। संजीत कुमार सिंह ने बताया कि 300 से अधिक मजदूरों को पीपीई किट प्रदान किया गया जिसमें हर एक मजदूर को हेलमेट, ईयरमफ़्स ग्लव्स ,रिफ्लेक्टर जैकेट, सेफ्टी गोगल्स, मास्क , इत्यादि वितरण किया गया। ध्वनि प्रदूषण पर कैलेंडर छपवाकर लोगों में बांटा गया। इसके साथ ही गुडग़ांव के विभिन्न क्षेत्रों मे निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप व निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया तथा अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया और सभी क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ध्वनि प्रदूषण के बारे में बताया गया। यह कार्यक्रम आर्टेमिस अस्पताल गुरुग्राम के सीएसआर मैनेजर सुजाता सोए एवं जतिन सिंह के संरक्षण में देशहित फाउंडेशन टीन डॉ.श्याम सुंदर सिंह, कृष्णानंद झा ,जगविंदर ,प्रशांत कुमार सिंह,
अर्जुन, राजा, के द्वारा पूरा किया गया।