पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य ने अपने कार्यालय के सभागार में ज्वाइंट सीपी श्री ओपी नरवाल सहित सभी डीसीपी, सभी एसीपी के साथ मीटिंग कर क्राइम एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
फरीदाबाद, 07 नवम्बर। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने अपने कार्यालय सेक्टर 21 सी में पुलिस अधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व अन्य मुद्दों से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में ज्वाइंट सीपी श्री ओपी नरवाल, डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ, डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल, एसीपी हेडक्वार्टर अभिमन्यु गोयत, एसीपी क्राइम अमन यादव,एसीपी तिगांव राजेश लोहान, एसीपी सेन्ट्रल राजीव कुमार, एसीपी एनआईटी महेश कुमार, एसीपी मुजेसर सुधिर तनेजा, एसीपी बल्लबगढ़ विष्णु प्रसाद, एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार व एसीपी सीएडब्लू मोनिका मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त महोदय ने सभी प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाने वह अपराधियों पर शिकंजा कसने के बारे में की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
मीटिंग के दौरान आपराधिक आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए विस्तृत विचार विमर्श किया गया। जिनमें आपराधिक आंकड़ों के साथ-साथ स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा, उदघोषित अपराधी, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड तथा आपराधिक गिरोह में शामिल दोषियों की धरपकड़ के लिए की गई कार्यवाही, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की संपत्ति को अटैच करने की कार्यवाही, आदतन नशीले पदार्थों के व्यापार से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना, दर्ज आपराधिक मामलों की सही ढ़गं से जांच पड़ताल की कार्यवाही, चिन्हित अपराधों की रोकथाम के लिए निगरानी, जुआ सट्टा, अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध असला को पकड़ने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की समीक्षा के साथ -साथ क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था के हालात की समीक्षा, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर, पुलिस कार्यवाही को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए
पुलिस आयुक्त महोदय ने सभी डीसीपी/एसीपी को आदेश दिए की सभी थाना प्रबंधको को निर्देशित करे की पासपेर्ट, करैक्टर सर्टिफिकेट, जॉब की वैरिफिकेशन, किराएदार इत्यादि की अनुसंधानकर्ता/ जांच अधिकारी आवेदक के घर जाकर वैरिफिकेशन करेगें सभी पुलिस अधिकारी जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन की थीम पर कार्य करेगे। पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए फीडबैक सेल से लगातार शिकायतकर्ता पीडितों विभिन्न प्रकार की पुलिस सर्विस के लिए आवेदन करने वालो से फीडबैक सेल द्वारा फोन करके उनके कार्य/ शिकायत की निवारण के बारे में फीडबैक ली जा रही है।
यह भी पढ़ें
इसी क्रम में फीडबैक सेल द्वारा पासपोर्ट वेरीफिकेशन की आयुर्वेदिक से जानकारी ली गई तो पता लगा कि एक पुलिसकर्मी ने उसे ₹500 लिए हैं उच्च अधिकारियों द्वारा फीडबैक सेल और आवेदक के बीच की हुई बातचीत को रैंडमली चेक किया जाता है। थाना सूरजकुंड में तैनात पुलिसकर्मी कृष्ण द्वारा पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर अलग-अलग दो व्यक्तियों से 500-500 रुपए लेने की बात सामने आई जिस पर डीसीपी मुख्यालय ने संबंधित पुलिसकर्मी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन में भेज दिया है जिसकी डिपार्मेंटल इंक्वारी वूमेन सिक्योरिटी एसीपी करेंगीं। पासपोर्ट वेरिफिकेशन के मामले में थाना सेक्टर 31 हुए थाना सराय कि पुलिसकर्मियों की जांच चल रही है। फीडबैक सेल द्वारा लगातार फीडबैक लिया जा रहा है किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ पैसे लेकर काम करने की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर श्री राकेश कुमार आर्य ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस को आपराधिक मामलों की जांच के दौरान नई तकनीकों का प्रयोग करना चाहिए। साक्ष्य एकत्रित करने के लिए आधुनिक तकनीकी साधनों का प्रयोग करे ताकि अदालत में ठोस व पुख्ता सबूत पेश किए जा सके जिससे कि अपराधी को सजा दिलाई जा सके। अनुसंधान के दौरान मामलें की हर पहलू से जांच करे। गैंगस्टर व अपराधियों की धरपकड़ के अति…