श्री कृष्ण सेवा सदन का 22वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन एन.एच.तीन स्थित आर्य समाज मंदिर प्रांगण में किया गया

फरीदाबाद, 05 नवम्बर। श्री कृष्ण सेवा सदन का 22वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन एन.एच.तीन स्थित आर्य समाज मंदिर प्रांगण में किया गया। यह संस्था पिछले 22 वर्षों से लगातार जरूरतमंदों को राशन वितरित करती आ रही है।
इसी कड़ी में आज 68 परिवारों को खाद्य सामग्री, गर्म कपड़े, मिठाई व आर्थिक सहायता प्रदान की गई। श्री कृष्ण सेवा सदन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष मनीष मदान, गोविन्द सिंह, महासचिव एडवोकेट दीपक ठुकराल, सहसचिव एडवोकेट संदीप सेठी, श्रीमती शांति आर्य, सदस्य सुरेश गुलाटी, दयानंद विरमानी, संतोष मदान, संतराम कथूरिया, श्यामलाल आहूजा, एडवोकेट दीपक गेरा, भाजपा नेता ओमप्रकाश ढींगड़ा, नवदीप सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा के अलावा आर्य समाज से संजय खट्टर, देव व्रत आर्य मौजूद रहे।
श्री कृष्ण सेवा सदन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष मनीष मदान ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 22 वर्षों से शहर के अलग-अलग जरूरतमंद परिवारों का प्रत्येक माह खाद्य सामग्री, आर्थिक मदद के अलावा बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाती आ रही है। सहसचिव संदीप सेठी ने बताया कि  संस्था के संस्थापक स्व. चन्द्रभान जी की सोच के अनुरूप से पिछले 22 वर्षों से संस्था समाजिक कार्य में लगे हुए है। अब तक संस्था लगभग 50 से ऊपर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगा चुकी है। जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वस्थ्य लाभ लिया।
You might also like