बड़ी चौपाल पर दिखी हरियाणवी संस्कृति की झलक
- कलाकारों ने मचाया धमाल
सूरजकुंड, 3 नवंबर | फरीदाबाद में पहला दीपावली उत्सव का आगाज बड़ी चौपाल पर हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव वी उमाशंकर व सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक अमित कुमार अग्रवाल के दिशानिर्देश अनुसार कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के संगीत अधिकारी डॉ दीपिका और नृत्य अधिकारी सुमन डांगी द्वारा सभी जिलों के अच्छे कलाकारों द्वारा हरियाणवी संस्कृति की झलक नृत्य के माध्यम द्वारा प्रस्तुत की गयी|
हरियाणा के त्योहारों की शुरुआत तीज से हो कर होली पर समाप्त होती है इसी के बीच के मुख्य त्योहारों की झलकियाँ सारंगी वादन, बीन वादन, डेरू, चिमटा, हरियाणा के पारम्परिक लोक वाद्य यन्त्र धमाल, तीज डांस, खोड़िया नृत्य पनिहारी नृत्य व विवाह के गीत इन सभी को मिक्स करके ग्राउंड फिनाले डांस तथा रसिया नृत्य प्रस्तुत कर बड़ी चौपाल पर बैठे सभी दर्शकों को मोहित कर तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया|