5 हजार के ईनामी आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने देसी पिस्तौल व 1 जिंदा रोंद सहित किया गिरफ्तार
फरीदाबाद, 02 नवम्बर। डीसीपी क्राइम हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सै०65 प्रभारी तरुण की टीम ने अपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपी को देसी पिस्तौल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम राजेश उर्फ राजू है। आरोपी पलवल के का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नीलम चौक से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल औऱ जिंदा रोंद बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को वर्ष 2014 में एक देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसका मामला थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज है। आरोपी सदर बल्लबगढ़ के मामले मे जमानत पर था। माननीय आदालत में पेश ना होने पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ़ में पीओ का मामला वर्ष 2018 में दर्ज किया गया था। आरोपी पर वर्ष 2017 में शिकायतकर्ता दिनेश के द्वारा पिस्टल दिखाकर 50000/-रु की मांग की शिकायत पर थाना एनआईटी में फिरौती मांगने व अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। फिरौती के मामले में आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी माननीय अदालत से फिर से जमानत पर आ गया था। जिसके बाद अदालत में पेश न होने के कारण आरोपी के खिलाफ वर्ष 2023 में पीओ का मामला दर्ज किया गया था। इसके साथ ही आरोपी राजेश ने वर्ष 2018 में अपने साथियों के साथ मिलकर दिनेश के साथ देसी पिस्तौल, डंडे,रॉड लोहा व हथोड़े से मारने की नियत से मारपीट की थी।
यह भी पढ़ें
जिसमें शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपियो ने 50 हजार रुपए भी लूट लिए थे। जिसका मामला थाना एनआईटी में दर्ज किया गया था। इसके साथ ही आरोपी राजेश ने अपने साथियो के साथ मिलकर वर्ष 2019 में वीरेन्द्र जो चौकीदारी का काम करता है को देसी पिस्तौल दिखा कर कार्यालय के गेट पर तोडफोड कर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसका मामला थाना सारन में दर्ज है। आरोपी को थाना एनआईटी के 50 हजार रुपए की लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी पिस्तौल को उत्तर प्रदेश के जेवर से शौक के लिए वर्ष 2016 में खरीद कर लाया था। आरोपी पर 5000/-रु का ईनाम घोषित है। आरोपी पर पूर्व में फरीदाबाद के थानों में 10 मामले लडाई-झगडे, हत्या के प्रयास, स्नैचिंग औऱ अवैध हथियार की धाराओं में दर्ज है। आरोपी अभी जेल से जमानत पर आया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।