पार्क होस्पीटल ,ट्रांसपोटर्स के खिलाफ RWA ने ज्ञापन सौंपा
बड़खल में उपमण्डल स्तर पर लौहपुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सम्पन्न हुआ 'रन फॉर यूनिटी' मैराथन का आयोजन
फरीदाबाद, 31 अक्टूबर । आरडब्लयूए ब्लाक-डी2 व आरडब्लयूए ब्लाक- जे के निवासी ने आज ब्लांक के संगरक्ष पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला ,वरिष्ठ अधिवक्ता पी के मित्तल,बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व मनोनीत सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट के नेतृत्व मे आज उपायुक्त के नाम सुप्रीडेनट गजराज सिंह को ज्ञापन सौंपा।पार्क होस्पीटल वाली रोड पर अतिक्रमण व ट्रांसपोर्ट को लेकर काफ़ी समय से सेक्टर वासी परेशानी झेल रहे हैं।ब्लांक डी 2 के प्रधान जगजीत सिंह नैन,ब्लांक जे के प्रधान गिरधारीलाल मित्तल ने कहा की पार्क होस्पीटल सैक्टर-10 में बना हुआ है जिसमें हजारो लोगो का आना-जाना लगा रहता है जिसकी वजह से होस्पीटल में आने वाले डाक्टर्स, नर्स व स्टाफ व बीमार लोगों के परिवारजन सड़क पर ही अपने वाहनों को छोड़ जाते है जिसकी वजह से दोनो ब्लाकों के निवासियों को निकलने में बड़ी परेशानी होती है।यह कि इस रोड पर प्लाट न॰ 122 ब्लाक डी-2, सैक्टर-10, डी. एल. एफ. में मैसर्स सैफ एक्सप्रैस कम्पलीट लोजिस्टक सोलूशन के नाम से ट्रांसपोर्ट चलाता है। हमेशा मौका पर 10-15 ट्राला खडे रहते है जिससे रोड पर निकलने वाले को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से ब्लाक – डी 2 के घरों के अन्दर मिट्टी के ढेर लग जाते है और सारा दिन रोड के उपर धूल मिट्टी उड़ती रहती है इससे पहले कई हादसे हो चुके है इन ट्रालाओं के अन्दर पॉवर होर्न लगे होते है जो कि ध्वनि प्रदूषण फैलाते है जिसकी वजह से बुजुर्ग लोगों की बहरे होने की सम्भावना हो जाती है तथा ड्राईवर व क्लीनर जो करीब 50-60 की संख्या है जो कि खुले में शोच करते और वातावरण को दूषित करते है. इस मौक़े पर महासचिव तेज सिंह सैनी ,सतीश अग्रवाल ,रमेश चादना,अनिल कुमार आदि लोग मौजूद थे