गुरुग्राम मंडल स्तरीय बाल महोत्सव के दूसरे दिन बाल प्रतिभाओं ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

 

गुरुग्राम। गुरुग्राम के जॉन हाल में मंडल स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रातः कालीन सत्र के मुख्य अतिथि गिरिराज यादव उपनिदेशक खेल विभाग ने द्वीप प्रज्जवलित कर के शुभारंभ किया।

आज एकल क्लासिकल नृत्य, सोलो सॉन्ग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में गुरुग्राम मंडल के अन्तर्गत आने वाले जिले रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ व गुरुग्राम की जिला स्तरीय बाल महोत्सव में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों ने भाग लिया। सायंकालीन कालीन सत्र के मुख्य अतिथि श्री गौरव सिंह, सीईओ हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट का जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने पगड़ी बांधकर स्मृति चिह्न व शाल भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया । दोनों सत्रों के मुख्य अतिथिओं अपने संबोधन में कहां की हरियाणा में विशेषकर जिला गुरुग्राम,महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी क विद्यार्थियों में सांस्कृतिक प्रतिभा कूट कूट कर भरी हुई है आज इन प्रतियोगिताओं में ले रहे बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर मन गदगद हो रहा है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद समस्त हरियाणा के विद्यार्थियों को उनकी कला को निखारने हेतु बाल महोत्सव के जरिए शानदार मंच उपलब्ध करवा रहा है । कार्यक्रम 30 अक्टूबर को भी आयोजित होगा। मंचसंचालक अशरफ मेवाती ने बखूबी संचालन किया।

इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विजेंद्र , जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लों, सहायक सूचना जनसंपर्क अधिकारी अमित यादव मंडल बाल कल्याण अधिकारी श्री कुष्शेन्द्र यादव, सुनीता विरमानी सतयुग दर्शन के प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग की ओर से कोऑर्डिनेटर प्राध्यापक रामकृष्ण वत्स,वंदना दुबे बिंदु दक्ष,भारती, सरस्वती,निर्णायक मंडल के सदस्य महेश,ज्योत्सना,गीता पूनम, सीमा सहित जिला बाल कल्याण परिषद से जितेंद्र डबास, मीनाक्षी व बाल कल्याण परिषद के कर्मचारीगण ,प्रतिभागी विद्यार्थी,शिक्षक गण और अनेकों अभिभावक उपस्थित रहे।

You might also like