मंडल स्तरीय बाल महोत्सव 2023 का रंजीता मेहता ने किया शुभारंभ

गुरुग्राम। गुरुग्राम के जॉन हाल में आज गुरुग्राम मंडल की मंडल स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने रिबन काटकर व द्वीप प्रज्जवलित कर के किया।
आज समूह एवं एकल नृत्य प्रतियोगिताओं में गुरुग्राम मंडल के अन्तर्गत आने वाले जिले रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ व गुरुग्राम की जिला स्तरीय बाल महोत्सव में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों ने भाग लिया।

जिला गुरुग्राम बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने स्मृति चिह्न व सॉल भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया । मंच संचालक व शायर अशरफ मेवाती ने रंजीता मेहता जी को पगड़ी बांधकर सम्मान किया।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा की टीम एवं गायत्री परिवार द्वारा भी रंजीत मेहता जी को सॉल एवं स्मृति चिह्न भैंटकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महोदया ने कहा कि दक्षिण हरियाणा में विशेषकर जिला गुरुग्राम,महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी क विद्यार्थियों में सांस्कृतिक प्रतिभा कूट कूट कर भरी हुई है| हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद समस्त हरियाणा के विद्यार्थियों को उनकी कला को निखारने हेतु बाल महोत्सव के जरिए शानदार मंच उपलब्ध करवा रहा है ।कार्यक्रम 27 अक्टूबर एवं 30 अक्टूबर को भी आयोजित होगा|

इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी श्री कुष्शेवद्र यादव पब्लिक रिलेशन ऑफिसर संजीत कुमार, श्री प्राध्यापक रामकृष्ण वत्स,वंदना दुबे बिंदु दक्ष,भारती, सरस्वती,निर्णायक मंडल के सदस्य महेश,ज्योत्सना,गीता पूनम, सीमा सहित जिला बाल कल्याण परिषद से जितेंद्र डबास, मीनाक्षी यादव,सैंकड़ों प्रतिभागी विद्यार्थी,शिक्षक गण और अनेक अभिभावक उपस्थित रहे|

You might also like