31 अक्टूबर को लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती पर होगा ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन का आयोजन : डीसी विक्रम सिंह
यह भी पढ़ें
फरीदाबाद, 23 अक्टूबर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन फरीदाबाद के द्वारा 31 अक्टूबर को देश के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय में कम्युनिटी पुलिसिंग एवं आउटरीच कार्यक्रम के स्पेशल अधिकारी पंकज नैन की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक का आयोजन हुआ। उपायुक्त विक्रम ने कहा कि आज 31अक्टूबर को देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है।
जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर उन्हें अखण्ड भारत के निर्माण की नींव रखने में अहम भूमिका निभाने पर उन्हें याद किया जाएगा। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया है। उनके सार्थक प्रयास और ठोस निर्णय से भारत एक बड़ा राष्ट्र बना। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत रन फॉर यूनिटी की शुरुआत सोमवार प्रातः 7:00 सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से होगी। उन्होंने बताया कि यह रन फॉर यूनिटी मैराथन सेक्टर-12 खेल परिसर से शुरू होकर सेक्टर 12- 15 डिवाइडिंग रोड से होते हुए वापस सेक्टर-12 खेल परिसर में संपन्न होगी।