भगवान श्रीराम से माता-पिता की आज्ञा का पालन करना सीखें : रंजीता मेहता

पंचकूला। शालीमार ग्राउंड सेक्टर 5 में चल रही श्री आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब की रामलीला में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता को सम्मानित किया गया। विशेष अतिथि के तौर पर रंजीता मेहता ने कहा कि इस क्लब से उनके परिवार का बहुत पुराना नाता है। यहां आकर ऐसा लगता है जैसे अपने परिवार में आ गए हों। इस रामलीला की भव्यता एवं कलाकारों का उत्साह देखते ही बनता है। रंजीता मेहता ने कहा कि श्री आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब के पदाधिकारियों की मेहनत के बल पर ही 43 वर्ष का सफर तय हो पाया। रंजीता मेहता ने श्री आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब के पदाधिकारियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम त्याग की मूर्ति थीं। उन्होंने अपने पिता की आज्ञा का पालन किया और बिना कुछ सवाल-जवाब वनवास को चले गए। हमें भी अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए। श्री आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब पंचकूला के क्लब के अध्यक्ष मुंशीराम अरोड़ा, उपाध्यक्ष सुभाष पापनेजा, प्रधान रमेश चड्ढा, वरिष्ठ उपप्रधान अमित गोयल एवं ज्ञान सिंह, उपप्रधान प्रदीप कंसल, निर्देशक पवन शर्मा एवं विजय सक्सेना, संयुक्त सचिव निशांत आनंद, प्रबंधक अचिंत आनंद, उपनिदेशक रोबिन सक्सेना कृष्ण चौहान मौजूद थे।

You might also like