74वां दशहरा अखिल भारतीय लैय्या बिरादरी एवं पंजाबी समाज धूमधाम से मनाएगा-धर्म बरेजा
फरीदाबाद, 21 अक्टूबर। 74वें दशहरा की तैयारियों को लेकर आज श्री महावीर दल दशहरा कमेटी(रजि.) अखिल भारतीय लैय्या बिरादरी एवं पंजाबी समाज के पदाधिकारी जिसमें प्रधान धर्म बरेजा,सरपरस्त ओमप्रकाश नारंग,वरिष्ठ उपप्रधान लोकनाथ मिगलानी,महासचिव राज मिगलानी,अमीरचन्द गिरधर,संजीव सलूजा,राजेश अरोड़ा,यश बब्बर, गुरूजी एवं उपप्रधान तिलकराज मिगलानी,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश घीगड़ा,धनश्याम वधवा,दीनानाथ वधवा,किशन छाबड़ा,ताराचन्द दुरेजा,दीपक राज,अमित मिगलानी,टिंकू मिगलानी,मोहित नारंग,देवेन्द्र थरेजा,मोहित(वीर जी),राजू बतरा,कमल नारंग,मनीष मिगलानी,संजय धीगड़ा,धीरज शर्मा ने सेक्टर-16ए दशहरा मैदान में तैयारियों का जायजा लिया और वहां दिखी छोटी से छोटी कमी को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए।
इस मौके पर प्रधान धर्म बरेजा,महासचिव राज मिगलानी ने कहा कि 74वां दशहरा ऐतिहासिक और शानदार होगा। 22 अक्टूबर को डन्डोत परिक्रमा का शुभारंभ मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड व निवर्तमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी के कर कमलों द्वारा होगा। 24 अक्टूबर को दशहरा तथा 25 अक्टूबर को भरत मिलाप ऐसा मनाया जाएगा जो लोगों के मन में बस जाएगा। उन्होनें बताया कि दशहरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा,मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड रहेगें। इसके अलावा गेस्ट ऑफ ऑनर एडवोकेट अश्वनी त्रिखा,धर्मपाल ग्रोवर,प्रेम पसरीजा,पंकज नारंग भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगें।
उन्होनें बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सभा के चेयरमैन वासदेव सलूजा करेगें। धर्म बरेजा और राज मिगलानी और यश बब्बर ने बताया कि पिछले 74 वर्ष से यह दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है सिर्फ कोरोना काल को छोडक़र। यह चौथी पीढ़ी है जो इसे भव्य रूप में मनाने में जुटी है। कमेटी की पूरी टीम रावण दहन के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात लगी हुई है। उन्होने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम यादगार बनाने मेंं ओमप्रकाश डावर,पप्पू नागपाल,महेन्द्र कुमार,तिलक अरोड़ा,इन्द्र दुरेजा,कृष्णकांत आर्य,अरूण गोपाल,जगदीश चन्द्र गोयल,पंकज रामपाल,सचिन शर्मा,नितिन गुप्ता,सुनील गोयल,मनोज गुलाटी,राजीव गिरधर का विशेष सहयोग मिल रहा है।