जिला बाल कल्याण परिषद ने करवाया जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023
विद्यार्थियों की प्रतियोगिता का आज हुआ समापन: डीसी विक्रम सिंह
फरीदाबाद। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद ने आज शुक्रवार को पांचवें दिन का जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023 करवाया। विद्यार्थियों ने आज अंतिम दिन बेहद खूबसूरत प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि आगे यह प्रतियोगितायें जोनल स्तर पलवल में होगी। वहां पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी भाग लेंगे। जबकि कुछ प्रतियोगिताओं के प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चे सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। बता दें कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में मानद महासचिव रंजीता मेहता के निर्देशानुसार बाल भवन एनआईटी के सभागार में जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य मे आज शुक्रवार को अन्तिम दिन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जहां जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ का समापन किया गया। वहां पहुंचने पर जिला बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री ने अतिथियों को पर्यावरण का प्रतीक पौधा एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया।
बच्चों की मुख्य रूप ये प्रतियोगिताएं हुई आयोजित:-
आज बाल भवन के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा क्लासिक नृत्य 2,3 व 4 ग्रुप, वन एक्ट प्ले ग्रुप 4, रंगोली प्रतियोगिता 2, 3 और 4 ग्रुप में आयोजित की गई। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा बाल महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया है। उन्होने बताया कि यह प्रतियोगिताएं गत 16 अक्टूबर से आगामी 20 अक्टूबर तक चली और आज जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ समापन हो गया है।
ये प्रतियोगितायें जोनल स्तर पलवल में होगी और प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी भाग लेंगे:-
जिला बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री ने बताया कि ये प्रतियोगितायें जोनल स्तर पलवल में होगी और प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी भाग लेंगे। इनमें मुख्य रूप ग्रुप डांस, सोलो डांस 26/10/2023 को, सोलो सोंग,सोलो क्लासिक डांस व क्विज 27/10/2023 को, देश भक्ति समूह गीत, वन एक्ट प्ले, थियेटर प्ले 30/10/2023 इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओ के विजेता बच्चे प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे सीधे राज्य स्तर पर भाग लेंगे।
प्रतियोगिताओं में ये रहे निर्णायक मंडल:-
निर्णायक मंडल की भूमिका, हेमलता, बॉबी गुप्ता, सुखबीर दहिया, ज्योति यादव, सदानन्द, मुदगिल जी, रविकांत, संजय कुमार मिश्रा, प्रमिता, नरेंद्र, मनोज शास्त्री, श्रीमती अंशुल व श्रीमति पम्पा ने निभाई।
ये महानुभाव रहे उपस्थित:-
इस मौके श्री एस पी शाह, जनरल मैनेजर, विपुल मोटर,श्री कसाना जी,प्राचार्य, जिला बाल कल्याण परिषद के कार्यक्रम अधिकारी अनिल दहिया, आजीवन सदस्य लाखन सिंह लोधी के साथ-साथ बाल कल्याण परिषद् के अन्य स्टाफ गण मौजूद रहे।