बाल महोत्सव में रंग जमाया बाल कलाकारों ने
गुरूग्राम, 18 अक्तूबर। सिविल लाइन्स स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद सभागार में जिलास्तरीय बाल महोत्सव-2023 के दूसरे दिन आज बच्चों में सांस्कृतिक, पेंटिंग व क्ले मॉडलिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इस चार दिवसीय महोत्सव में 60 से अधिक स्कूलों की टीमें उत्साहपूर्वक भाग ले रही हैं। आज लगभग 700 बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की मानद महासचिव रंजीता मेहता एवं बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन एवं डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में यह महोत्सव मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
आज सोलो डांस, क्लासिकल डांस, बेस्ट ड्रामेबाज, ऑन द स्पॉट स्केचिंग स्पर्धाएं करवाई गई। ग्रुप एक, दो, तीन और चार वर्ग की टीमें बांटकर दो मंचों पर ये प्रतियोगिता करवाई गईं। जा रही हैं। आज माॅ सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार, समाजसेवी साधु सिंह इस मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया। धार्मिक व पारंपरिक लोक गीतों, देवी वंदना, गणेश वंदना, कृष्ण भक्ति पर आधारित गीतों पर बच्चों ने अपने नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
निर्णायक मंडल में महेश वत्स, दिनेश चौधरी, पूजा कुमारी,मनीषा अग्रवाल, पूनम वत्स, टेकचंद, प्रवीण यादव, नवीन यादव इत्यादि ने बच्चों के प्रदर्शन का अवलोकन किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की कोऑर्डिनेटर बिंदु दक्ष, रामकिशन वत्स, ओमप्रकाश, डा. वंदना दुबे, अनीता, जितेंद्र, मीनाक्षी, समिता बिश्नोई, गीता बत्रा, मीना शर्मा, किरण डागर, उमा, परमजीत कौर, अंजना शर्मा, प्रदीप इत्यादि मौजूद रहे। यह महोत्सव देखने के लिए स्कूलों के अध्यापक, अभिभावक व बड़ी संख्या में आम नागरिक भी सभागार परिसर में आए हुए थे। दर्शकों ने तालियां बजाकर बच्चों को और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर आए बच्चे अपना मेकअप करते हुए बेहद सुंदर लग रहे थे।