अब ओला-उबर की तर्ज पर काम करेगा प्रदेश का सरकारी व प्राईवेट एंबुलेंस सिस्टम: मनोहर लाल
फरीदाबाद में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में मिली एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
नगर निगम में शामिल गांवों में पांच साल तक नहीं लगेगा हाउस टैक्स
इसके साथ ही नगर निगम में शामिल गांवों में हाउस टैक्स के नोटिस भेजने के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन गांवों को शामिल होने के पांच साल तक हाउसटैक्स में छूट दी गई है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि वह इस छूट के लिए सॉफ्टवेयर में प्रावधान करें और ग्रामीणों को सूचना भेजकर बताएं कि यह हाउस टैक्स नहीं भरना है। बैठक के दौरान ओम एन्क्लेव में एक जर्जर मकान की छत पर बगैर अनुमति के मोबाईल टावर लगाने व तीसरे टावर की तैयारी करने के मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में मकान मालिक व मोबाईल कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तुरंत प्रभाव से तीनों मोबाईल टावर हटाने के निर्देश भी दिए। बल्लभगढ़ में सेक्टरों की जल निकासी की समस्या पर सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने तीन महीने में एनएचएआई द्वारा नई सीवर लाइन डालने और तब तक अस्थाई तौर पर पंप लगाकर पानी आगरा कैनाल में डालने के निर्देश दिए। हीवो सोसायटी में अवैध निर्माण के मामले में उन्होंने कहा कि अभी एडीसी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है जिन लोगों को आपत्ति है, वह दर्ज करवा सकते हैं।
इसके साथ ही एक भैंस के इंश्योरेंस के पैसे लेकर इंश्योरेंश न करने के मामले में इंश्योरेंस कंपनी को भरपाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने शहरवासियों को दी बधाई, कहा- आज के दिन 17 अक्टूबर 1949 को डा. राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में एनआईटी की नींव रखी गई मुख्यमंत्री ने जिलावासियों को 17 अक्टूबर 1949 की याद दिलाते हुए कहा कि आज के दिन ही 17 अक्टूबर 1949 को प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद ने शहर के एनआईटी,1, 2, 3, 4, 5 की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद अपना सब-कुछ छोडक़र पहुंचे लोगों के लिए यहां जंगल में बसाई गई एक आधुनिक कॉलोनी की शुरूआत थी। पूर्ण योजनाबद्ध ढंग से बसाए गए यह क्षेत्र आज विकास के मामले में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।
रंजीत कुमार राय को मुख्यमंत्री ने दी एक लाख की आर्थिक मदद, जन संवाद में बताई थी समस्या
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बैठक से पहले शहर के एतमादपुर निवासी रंजीत कुमार राय को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई। शनिवार को मुख्यमंत्री के आनलाईन संवाद कार्यक्रम के दौरान रंजीत कुमार राय ने अपनी समस्या बताई थी कि उनकी तीन बेटियां हैं और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
उसे आंखों से भी कम दिखाई देता है। इसलिए उन्हें तुरंत आर्थिक मदद की आवश्यकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त विक्रम सिंह को तुरंत उनकी आर्थिक सहायता करने के निर्देश दिए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने मंगलवार को जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग शुरू होने से पहले ही रंजीत कुमार राय को एक लाख रुपये का चैक सौंपा।
बैठक में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता, श्री राजेश नागर, श्री नयनपाल रावत, जिला परिषद चैयरमैन विजय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अजय गौड़, प्रधान सलाहकार, अर्बन डेवलपमेंट श्री डीएस ढेसी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री राजीव जेटली, मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, पुलिस आयुक्त राकेश आर्य, एफएमडीए के सीईओ श्री एन श्रीनिवासन, नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवासन, उपायुक्त श्री विक्रम सिंह, एचएसवीपी प्रशासक डॉ गरिमा मित्तल, अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।