अभाविप ने आगामी वर्ष के लिए नेहरू कॉलेज में की इकाई घोषित

फरीदाबाद, 17 अक्टूबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद ने पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में आगामी वर्ष 2023-24 के लिए की गई। इकाई घोषणा जिला संयोजक गायत्री राठौर ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जो लगातार 365 दिन छात्र हित के साथ-साथ कैम्पस में रचनात्मक और सामाजिक जीवन की बेहतरी एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर निरन्तर कार्य करता हैं।
जिसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज इकाई मार्निंग अध्यक्ष आकाश चौधरी, इवनिंग इकाई अध्यक्ष रिषभ भड़ाना को बनाया गया। इकाई मार्निंग उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, अंजलि नागर, इवनिंग अंकित, विक्रम इकाई मार्निंग मंत्री पूनम, इवनिंग विकास ज्वाइन सेकेट्री मार्निंग प्रशांत शर्मा, ज्वाइन सेकेट्री इवनिंग अमित गतिविधि आयाम एसएफडी मार्निंग संयोजक रितिक, इवनिंग कोमल खेलों भारत आयाम मार्निंग संयोजक निरंज सैनी इवनिंग गौरव लांबा, राष्ट्रीय कलां मंच मार्निंग संयोजक खुशी इवनिंग विशाखा, एसएमएस संयोजक मार्निंग अनिश ख़ान, इवनिंग दीपक भारद्वाज, एनसीसी संयोजक मार्निंग अंजलि, एनएसएस मॉर्निग अलका, इवनिंग सौरव, सोशल मीडिया संयोजक अंजय, मार्निंग इवनिंग कार्यकारिणी सदस्य भावना, प्रिति, दिव्या, रमन, को बनाया गया।
इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नगर मंत्री रमन परासर ने बताया कि हम आशा करते हैं कि आप सभी नवनियुक्त कार्यकर्ता छात्र हित, राष्ट्र हित के लिए कार्य करेंगे, इस अवसर प्रांत संयोजक सोशल मीडिया रवि पाण्डेय, विभाग संयोजक पुष्पेन्द्र ठाकुर, महेश चौहान,  मोहित, सागर, कार्तिक, सिद्धार्थ सिंह, संजू, हितेश, महेश डागर, पुनित तलवार, पुनित शर्मा, विपिन देशवाल, पूर्व इकाई अध्यक्ष सन्नी अछवान एवं अनेक अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
You might also like