चोरी के मामले में कोर्ट द्वारा पीओ किए गए आरोपी को पुलिस चौकी सिकरोना की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद, 14 अक्टूबर। डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 58 प्रभारी की टीम पुलिस चौकी सिकरोना के द्वारा चोरी के मामले में पीओ चल रहे आरोपों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आसिफ नहूं जिले के पिनगांव का रहने वाला है।
आरोपी को पुलिस टीम द्वारा पिनगांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी वर्ष 2016 के मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी माननीय अदालत से जमानत पर था। आरोपी पर माननीय अदालत में लगातार अनुपस्थित होने पर पीओ का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
You might also like