डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में श्रीमद् भगवदगीता पर आधारित भावात्मक और अध्यात्मिक संवर्धन से प्रेरित कार्यशाला का आयोजन

फरीदाबाद। डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में एक कार्यशाला का प्रारंभ किया गया । यह कार्यशाला श्रीमद् भगवदगीता पर आधारित रही। यह कार्यशाला भावात्मक और अध्यात्मिक संवर्धन से प्रेरित रही। इस कार्यशाला में अनेक वक्ता सम्मिलित हुए । जिन्होंने अपने विचारों से सभी विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। यह कार्यशाला फरीदाबाद इस्कॉन से जुड़ी हुई थी ।
इस कार्यशाला को सफलता से  पूर्ण होने पर हमारी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सविता भगत जिन्होंने बच्चों को ऐसे अध्यात्मिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा इस्कॉन के प्रेसिडेंट स्वामी गोपीसवर प्रभु जी तथा सभी वक्ताओं का धन्यवाद  किया गया। इस कार्यशाला के पूर्ण होने पर विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिए गए। इस कार्यक्रम की संयोजक्ता डॉ. सोनिया नरूला तथा सह-संयोजक्ता श्रीमति वंदना नांगिया रही ।
You might also like