लावारिस अवस्था में मिले 8 वर्षीय नाबालिंक बच्चे को पुलिस चौकी चावला कॉलोनी की टीम ने किया परिजनों के हवाले 

फरीदाबाद, 13 अक्टूबर। डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी चावला कॉलोनी की टीम ने लावारिस अवस्था में मिले बच्चे को परिजनों तक पहूंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गस्त पर थी पुलिस टीम को करीब 8 वर्षीय लडका चावला कॉलोनी के 100 फुट रोड में लावारिस अवस्थाम में मिला है। बच्चे से नाम पता पूछा तो बच्चे ने नाम बताया लेकिन माता-पिता का नाम व घर का पता बताने में असमर्थ था। बच्चे के संबंध में पुलिस चौकी चावला कॉलोनी इंचार्ज उप निरीक्षक देवदत्त ने तुरंत एक टीम बनाई और बच्चे को पीसीआर की मदद से एरिया में घुमाया साथ ही पुलिस कन्ट्रोल रुम की मदद से सभी थाना व चौकी में सूचना भेजी।
पुलिस के सभी सोशल मीडिया, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप की मदद ली गई। काफी तलाशी के बाद बच्चे के माता पिता का पता लगा। बच्चे की पहचान के बाद बच्चे को सख्त हिदायत देते हुए परिजनों के हवाले किया है। बच्चे को पाकर परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।
You might also like