पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में कैरियर डेवलपमेंट पर सेमिनार का आयोजन
फरीदाबाद, 13 अक्टूबर । आज दिनांक 13/10/2023 को पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्लेसमेंट सेल द्वारा कैरियर डेवलपमेंट विषय के संबंध में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मैजिक बस फाउंडेशन नामक सामाजिक संगठन की टीम तथा उनके वक्ताओं ने छात्रों को संबोधित किया और कैरियर निर्माण के विभिन्न पहलुओं से छात्रों का परिचय कराया । उन्होंने आगामी दिनों में महाविद्यालय में कराए जाने वाले कैरियर निर्माण वर्कशॉप के विषय में भी जानकारी दी । इस अवसर पर महाविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर सबीना सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और इस वर्कशॉप में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर साइकोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ प्रोमिला काजल, मैथमेटिक्स विभाग अध्यक्ष डॉ कमल गोयल, एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक ललित कुमार तथा प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ गिरिराज और अशोक अहलावत मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें