पृथला क्षेत्र का संपूर्ण विकास करवाना मेरा लक्ष्य : नयनपाल रावत
पहली बार बनने जा रही सड़क से हजारो किसानों को होगा फायदा
फरीदाबाद, 08 अक्टूबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र में विकास के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए विधायक नयनपाल रावत ने आज गांव बघोला में बघोला से सैदपुर तक बनने वाले नयी सड़क का शिलान्यास किया, जिससे दोनों गांव का आवागमन सुगम होगा जो पहली बार बनने जा रही हैं। यह सड़क करीब 1.700 किलोमीटर लम्बी हैं और जो करीब 93.64 लाख से बनकर तैयार होगी और इसके बनने से पहली बार हजारों किसानों को लाभ पहुंचेगा। शिलान्यास समारोह में पहुंचने पर विधायक नयनपाल रावत का फूल मालाओं से ग्रामीणों ने जोारदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि पृथला क्षेत्र का संपूर्ण विकास करवाना उनका लक्ष्य है और इसी को लेकर वह सदैव प्रयासरत रहते है। क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ उन्हें चुनकर विधानसभा में भेजा है, उस विश्वास पर वह पूरी तरह से खरा उतरते हुए पृथला क्षेत्र की मांग पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाते आ रहे है। श्री रावत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से आने वाले समय में क्षेत्र में युद्धस्तर पर विकास किए जाएंगे, जिससे इस क्षेत्र की पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में पृथला क्षेत्र में इतने विकास कार्य करवाए जाएंगे, जितने विकास कार्य पिछली सरकारों में कभी नहीं हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत के समक्ष गांवों की समस्याएं भी रखी, जिन्हें विधायक ने जल्द दूर करवाने का आश्वासन दिया और गांव के विकास के लिए एक करोड़ की राशि देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर रामनिवास तंवर, तुला राम सरपँच, ललित वशिष्ट सरपँच, अजय डागर सरपँच, नवल पूर्व सरपँच, विजयराम, सुन्दर वशिष्ट, जगदीश पूर्व जिला पार्षद, विक्की, निरंजन मास्टरजी, अभय फौजी, परवीन बघेल, परताप सिंह, बिजेन्दर सिंह, अशोक तंवर, मोहन, निखिल बीसला आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।