जन सहयोग के बिना टीबी मुक्त भारत का सपना साकार नहीं हो सकता-रंजीता मेहता
गुरुग्राम। देश के लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने के लिए समाज के लिए समर्पित देशहित फाउंडेशन
और आर्टेमिस अस्पताल, गुड़गांव ने संयुक्त तत्वाधान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन गुरुग्राम के कासन स्थित पूरणमल बाबा मंदिर के प्रांगण में किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न प्रकार के हेल्थ कैंप भी आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने किया। रंजीता मेहता ने कहा कि आर्टेमिस अस्पताल और देशहित फाउंडेशन टीबी मुक्त भारत की दिशा में बेहतरीन प्रयास कर रहा है। रंजीता मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशव्यापी स्तर पर टीबी मुक्त भारत के लिए विशेष सुविधाएं दी जा रही है। अस्पतालों में टीबी मरीजों के इलाज के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जन सहयोग के बिना टीबी मुक्त भारत का सपना साकार नहीं हो सकता, इसलिए जनता की सहभागिता बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम के आयोजक संस्था देशहित फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीत सिंह ने कहा कि आजकल कई तरह की बीमारियों से लोगों को दो-चार होना पड़ता है और लगातार जांच ना करते रहने के चलते वे बीमारियां विकराल रूप धारण कर लेती हैं। वहीं टीबी जैसी बीमारी जिसे समय रहते ठीक किया जा सकता है वह भी विकराल रूप धर लोगों की जिंदगी लील रही है। ऐसे में इसके प्रति जागरूकता फैलाकर भारत को टीबी मुक्त किया जा सकता है और यह कार्यक्रम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में आर्टेमिस अस्पताल, गुड़गांव के सीएसआर मैनेजर सुजाता सोए, जतिन सिंह,
जिला बाल कल्याण अधिकारी गुड़गांव कमलेश शास्त्री ,पूरणमल बाबा मंदिर से सेक्रेटरी नरसिंह, मुनीम, गवर्नमेंट बॉयस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक मुकेश शर्मा, सरपंच कासन सत्यदेव , सुखबीर पूर्व सैनिक, अशरफ मेवाती, देश हित फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, अर्जुन, हरदीप सिंह , सरोज बाला, राजेश कुमारी, पूजा रानी, चंद्रशेखर सिंह,प्रशांत सिंह, कृष्णानंद झा, जगविंदर, अर्जुन राजा एवं समस्त टीम मौजूद रही।