निशानेबाजी के लिए इटली गया फरीदाबाद का बेटा

फरीदाबाद, 05 अक्टूबर। मोहित पाराशर निशानेबाजी के लिए एमबरीबेड सूटिंग रेंज इटली खेलने के लिए गए इससे पहले मानव रचना सूटिंग रेंज फिर करणी सिंह सूटिंग रेंज सहित बहुत से गेम खेले है इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इटली खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने बताया बहुत खुशी रही है हमारा पुत्र इटली खेलने जा रहा है इससे दादा जी परिवार सहित फरीदाबाद का भी मान सम्मान बढा है भगवान से प्रार्थना है अपने मुकाम को हासिल करे और विजय श्री हासिल कर लौटे विदेश यात्रा पर जाने से पहले परिवार ने विदाई दी इस अवसर पण्डित हरीश पाराशर एडवोकेट पं करण पाराशर इंजीनियर साहिल अनुराग राजेश उपस्थित रहे

You might also like