एसडीएम अमित मान ने किया बाल गृह बाल भवन और एसओएस ग्रीन फील्ड चिल्ड्रन विलेज  का निरीक्षण

फरीदाबाद, 03 अक्टूबर। डीसी विक्रम सिंह के दिशा-निर्देश पर उपमंडल अधिकारी (नागरिक) बड़खल कम सीटीएम अमित मान व उनके साथ ट्रेनी एचसीएस शीतल के साथ  बाल गृह बाल भवन और एसओएस ग्रीन फील्ड चिल्ड्र्न विलेज का निरिक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान एसडीएम अमित मान ने सभी सीसीआई का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं बच्चों के खाने-पीने से लेकर पढ़ाई व्यवस्था व उनके रहन- सहन की सभी व्यवस्थाओं को भी बारिकी से जांचा। एसडीएम अमित मान ने अधीक्षिका से विस्तार से पूछताछ की। वहीं चिकित्सकों की टीम में डॉ महेंद्र गोयल ने सभी बच्चों के हैल्थ की जानकारी लेकर सभी की हैल्थ रिकॉर्ड फ़ाइल का निरीक्षण किया। उन्होंने  बाल गृह के फॉर्मासिस्ट श्री गजेंद्र कुमार को आवश्यक टिप्स दिए।
निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद:-
निरीक्षण कमेटी में बाल कल्याण समिति चेयरमैन श्री पाल कहराना, बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री, बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा सिंह तोमर, जिला नागरिक/ बीके अस्पताल के  डॉ महेंद्र गोयल, एमइओ प्रदीप कुमार, जे जे बी से एडवोकेट अमरदीप सिंह व कॉन्सलर अपर्णा उपस्थित रहे।
You might also like