गांधी व शास्त्री दोनो महान – पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली

फरीदाबाद, 02 अक्टूबर।  अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर श्रदेय महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के उपलक्ष्य उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर शत शत नमन वन्दन कर याद किया पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा महात्मा गांधी ने देश की आजादी मे अहम योगदान दिया दांडी यात्रा नमक आन्दोलन जैसे अनेक कार्य उन्हे राष्ट्रपिता के नाम से जाना जाता है प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी सादगी के प्रतीक इन्होने नारा दिया जय जवान जय किसान उन्हे गुदडी के लाल से जाना जाता था दोनो ही महान व्यक्तित्व के धनी थे हमे इनके आदर्श मार्ग का अनुसरण करना चाहिए इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं करण पाराशर इंजीनियर साहिल अनुराग राजेश पवन कृष्णकांत कुणाल राजकुमार शंकर दीपक सहित अन्य उपस्थित रहे।
You might also like