पं. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में छात्रों के मध्य किया गया मतदान जागरूकता रैली का आयोजन
फरीदाबाद, 26 सितम्बर । पं. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय परिसर में डाॅ0 रूचिरा खुल्लर, प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के नेतृत्व में आज दिनांक 26.09.2023 को छात्रों के मध्य मतदान जागरूकता रैली का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। जिसमें महाविद्यालय में पढने वाले छात्र-छात्राओं को अपने मत का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। मतदान रैली में महाविद्यालय के लगभग 250 विद्यार्थियों ने बडे उत्साह के साथ बढ चढ कर हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें
जिसमें सभी विद्यार्थियों को मतदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने मतदान रैली का लुप्त उठाते हुए मतदान करने के लिए मौजूदा स्टाफ को पूर्ण आश्वाशन दिया। इस मौके पर नाॅडल आफिसर डाॅ0 अंषू भट्ट, डाॅ0 सुषमा रानी, श्री संजीव कुमार तथा श्रीमती रजनी सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहें।