एनआईटी -86 फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता को नहीं मिल रहा है आयुष्मान भारत योजना का लाभ- धर्मवीर भड़ाना
फरीदाबाद, 25 सितम्बर। एन आई टी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर गरीब मजदूर रहते हैं और ऐसे लोगों को कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है जबकि कई वर्षों से गरीबों से भी हर तरह का टैक्स लिया जा रहा है । यह कहना है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना का जिन्होंने परिवार जोड़ो अभियान के तहत जवाहर कॉलोनी खंड बी के हजारों निवासियों से घर घर जाकर मिले ।
धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि भाजपा सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता को नहीं मिल रहा है । उन्होंने कहा कि मैं कई दिन से क्षेत्र की गलियों में घूम रहा हूं क्षेत्र के गरीब मजदूर और अन्य लोगों से मिल रहा हूं और सब ने बताया कि इस योजना के बारे में वह जानते ही नहीं । उनके परिवार में किसी की तबीयत खराब होती है और अस्पताल जाना पड़ता है तो लोग घर मकान दुकान जेवर बेचकर अपना इलाज करवा रहे हैं ।
यह भी पढ़ें
जिन कुछ लोगों के इस योजना के तहत कार्ड बने हैं उनमें अधिकतर अमीर लोग हैं । भूले भटके किसी गरीब का कार्ड बन गया है तो अस्पताल वाले उसका इलाज नहीं करते और उसे धक्के मार कर बाहर कर देते हैं । धर्मवीर भड़ाना बताया कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है जहां बिजली पानी पढ़ाई नहीं दवाई भी मुफ्त है । इन दोनों राज्यों में अगर कोई बीमार होता है और 50 लख रुपए का भी बिल बनता है तो अस्पतालों में पैसा नहीं देना पड़ता ।
दिल्ली और पंजाब सरकार अस्पतालों का बिल भरती है । उन्होंने बताया कि फरीदाबाद के सैकड़ो लोग जो आम आदमी पार्टी के संपर्क में है उनका इलाज भी हम लोगों ने दिल्ली में फ्री करवाया है । उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना फरीदाबाद में सिर्फ कागजों पर चल रही है । धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि हरियाणा में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और जनता को सभी तरह की सुविधा दी जाएगी ।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, अशोक तंवर और अनुराग ढाडा जैसे पदाधिकारी प्रेस घर में अच्छे काम कर रहे हैं और इस बार हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आनी तय है । इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव मेहरचंद हरसाना, प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा, सुभाष बघेल, राजा भैया, राम गौर, भीम, हरजिंदर मेहंदी रत्ता, सचिन चौधरी, अमित कुमार, विनोद कुमार सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे ।