सवा महीने से लापता 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची को सेक्टर 11 पुलिस ने कासना यूपी से किया सकुशल बरामद
फरीदाबाद, 24 सितम्बर। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देशन में लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटान की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी के तहत सेक्टर 11 पुलिस ने लापता एक 13 वर्षीय लड़की को उनके परिजनों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। 16 अगस्त को पुलिस चौकी सेक्टर 11 में पुलिस को शिकायत मिली कि पीड़िता की 13 वर्षीय बहन 15 अगस्त की शाम 4:00 बजे किसी को बिना बताए घर से कहीं चली गई है। उसने बताया कि उसने अपनी बहन को आसपास के सभी जगह तलाश कर लिया है परंतु उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। वह काफी समय से उसकी तलाश कर रहे हैं। लड़की की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल और एसीपी सिटी बल्लभगढ़ मनीष सहगल के मार्गदर्शन में तुरंत मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें
जो गुमशुदा लड़की की तलाश के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई और मिसिंग सेल, साइबर सेल की मदद ली गई। जो दिनांक 22 सितंबर को सहायक उप निरीक्षक समय सिंह और मुख्य सिपाही मनोज कुमार की टीम ने गुमशुदा लड़की को कासना, उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया। गुमशुदा लड़की को बरामद कर फरीदाबाद लाया गया जहां लड़की के सीडब्लुसी व लीगल एड के समक्ष 164 सीआरपीसी के बयान दर्ज कराए गए। इसके बाद पुलिस ने लड़की को सकुशल उसके परिजनों की हवाले किया। लड़की को वापस आकर परिजन बहुत खुश हुए और उन्होंने पुलिस टीम द्वारा की गई कड़ी मशक्कत के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।