भाजपा सरकार झूठे प्रलोभन देकर अपना काम निकलवा कर लोगों को गुमराह करती है : करण सिंह दलाल
पलवल/ फरीदाबाद। भ्रष्टाचार और महंगाई के नाम पर सरकार बनाने वाली भाजपा आज अपने ही साथियों और मेंबरों को झूठे प्रलोभन देकर उनके हितों के साथ खेलने में लगी हुई है। भाजपा सरकार झूठे प्रलोभन देकर अपना काम निकलवा कर लोगों को गुमराह करती है, उक्त बात आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने पलवल जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता में कहीं।
यह भी पढ़ें
आज पलवल जिला कांग्रेस कार्यालय पर बडोली ब्लॉक की 11 मेंबरों ने भाजपा के नक्कारे पन और दोगलेपन से तंग आकर दलाल साहब की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी का ताजमहल दमन थामा। इन मेंबरों में बडोली से मनदीप बैसला और अनिल, हंसपुर से दिनेश, सुल्तानपुर से महिपाल, अच्छेजा से अनिल, कुशक से त्रिलोक, चांदहट से मनोज कुमार और शिवपाल, घोड़ी से जितेंद्र व गांव मिसा से हंसराज आदि ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। सभी ब्लॉक मेंबरों ने बताया कि बीजेपी झूठ और जात-पात की राजनीति करती है लोगों के हितों और कामों से इनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। इन्हें बस आम जनमानस को झूठी स्कीम के नाम पर उलझाए रखना है।