सभी बीएलओ एक सप्ताह में पूरा करें हाऊस-टू-हाऊस सर्वे: जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह
चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार ही सुनिश्चित की जाए पूरी प्रक्रिया
फरीदाबाद, 11 सितम्बर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आज सोमवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों व निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों के साथ आने वाले पुनरीक्षण कार्यक्रम व हाऊस टू हाऊस सर्वे के सन्दर्भ में बैठक की। उन्होंने बैठक में सभी अधिकारिओं व कर्मचारिओं को निर्देश देते हुए कहा कि हाऊस टू हाऊस सर्वे एक सप्ताह में पूर्ण करवाया जाये व पुररीक्षण से पूर्व पुनः सभी बीएलओ/सुपरवाईजर की ट्रेनिंग भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी फार्म का निपटारा नियमानुसार तय समय में सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विशेष जागरूक अभियान चला कर पात्र वंचित भावी, युवाओं को मतदाता सूची से जोडने का प्रयास करें, सभी कालेजों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जाए।
उन्होंने आदेश दिए कि जिस मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है उनका रैशनलाईजशन का प्रस्ताव भिजवाए ताकि राजनीतिक से विचार विमर्श उपरांत सीईओ हरयाणा को भेजा जा सके। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला फरीदाबाद की पृथला विधानसभा से कुल 218028 वोटों में से 116599 पुरुष, 101420 महिलाएं और 9 तृतीय लिंग के वोटर हैं।
फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा के कुल 289244 वोटों में से 161392 पुरुष 127840 महिलाएं 12 तृतीय लिंग के वोटर हैं। बदखल विधानसभा से कुल 307063 वोटों में से 166639 पुरुष, 140405 महिलाएं व 19 तृतीय लिंग हैं। बल्लभगढ़ विधानसभा से कुल 257156 वोटों में से 143060 पुरुष 114089 महिलाएं व 7 तृतीय लिंग हैं। फरीदाबाद विधानसभा से कुल 253893 वोटों में से 136946 पुरुष, 116936 महिलाएं व 11 तृतीय लिंग हैं। तिगांव विधानसभा से कुल 340371 वोटों में से 187931 पुरुष, 152417 महिलाएं व 23 तृतीय लिंग हैं। बैठक में एडीसी आनंद शर्मा, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम अमित मान सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।