देसी पिस्टल सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी राकेश की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जयंत पाल उर्फ जनता(21) है। आरोपी उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद जिले का रहने वाला है। आरोपी फरीदाबाद में हलवाई का काम करता है। आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने पल्ला पुल के पास से नाका चेकिंग के दौरान काबू किया है। आरोपी की चेकिंग में देशी पिस्तौल के साथ 2 जिंदा रोंद बरामद किए गए हैं।
आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी पिस्टल को किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी देसी पिस्टल को मध्य प्रदेश के भिंड जिले के किसी व्यक्ति से ₹4000 में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।