भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी हमेशा बुलंद करेगी आवाज : हरेंद्र भाटी
आप नेताओं ने समाप्त करवाया विनीत गोस्वामी का धरना
फरीदाबाद, 07 सितम्बर। पिछले 120 दिनों से लघु सचिवालय सेक्टर-12 के समक्ष भ्रष्टाचार को लेकर धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विनीत गोस्वामी का आज धरना समाप्त हो गया। आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष पं. राजेंद्र शर्मा व जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी ने मिलकर उन्हें जूस पिलाया और उनका धरना समाप्त करवाया। इस दौरान उपस्थित सभी आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्माष्टमी का पर्व मनाया और सभी को इसकी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, सरकारी महकमों में बिना रिश्वत काम नहीं हो रहे, लोग अपने कामों के लिए चक्कर लगा-लगाकर थक जाते है, लेकिन उनके काम नहीं होते।
उन्होंने कहा कि यह सरकारी पूरी तरह से नकारा और खटारा सरकार है वहीं जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जो कार्य किए है, उसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है, सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को आम आदमी पार्टी की सरकारों ने खत्म किया है और यही सिस्टम हरियाणा में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब भाजपा चंद दिनों की मेहमान है, इस प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है। इस मौके पर उनके साथ धर्मबीर भड़ाना, मेहरचंद हरसाना, नरेश शर्मा, तेजवंत सिंह बिट्टू, परमिंदर राजपाल, चंद्रपाल, देवराज गौर, जीतू सिंह, अभिषेक गोस्वामी, राहुल राणा, सुरेंद्र कुमार बंसल, हेतराम ठाकुर ,विनोद भडाना सहित आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।