राज्यस्तरीय साइक्लोथोन यात्रा में राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थी रहे शामिल

फरीदाबाद, 06 सितम्बर  नशा उन्मुलन हेतु हरियाणा सरकार द्वारा एक मुहीम साइक्लोथोन यात्रा राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसने आज दिनांक 06.09.2023 बुधवार को फ़रीदाबाद जिले में प्रवेश किया | इसी मुहीम में राजकीय महाविद्यालय से NCC (Army), NCC (Naval) व NSS के विद्यार्थियों ने भी इस साइकल यात्रा में भाग लिया | महाविद्यालय से विद्यार्थियों को इस साइकल यात्रा में भाग लेने के लिए प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर ने रवाना किया तथा इस साइक्लोथोन के उद्देश्य तथा नशे से दूर रहने के विषय में विद्यार्थियों को प्रेरित किया |
स्टाफ़ सदस्यों में डॉ. सबीना सिंह, NCC Army Wing के ANO डॉ. राजेन्द्र कुमार, NCC Naval Wing के CTO श्री अमित अरोडा, NSS प्रभारी श्री अंकित कौशिक व श्री शशि कुमार आदि ने छात्रों को कॉलेस से रवाना किया | साइकल यात्रा के प्रभारी डॉ. विवेक आनन्द, श्री अमित अरोडा व डॉ. रोहित विद्यार्थियों के साथ जिला प्रशासन के साथ बल्लबगढ से इस साइक्लोथोन में शामिल हुए | विद्यार्थियों में हिमांशु, जय प्रकाश व रोशन ने अन्य विद्यार्थियों के साथ इस साक्लोथोन में हिस्सा लिया |
You might also like