ओम एन्क्लेव में मुख्य रोड बनने पर विधायक राजेश नगर का किया धन्यवाद

फरीदाबाद,  04 सितम्बर विधायक राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के ओम एन्क्लेव में मुख्य मार्ग का रिबन काटकर उद्घाटन किया तो स्थानीय जनता ने भी उनके लिए धन्यवाद सम्मेलन आयोजित कर दिया। इसका संयोजन भाजपा नेता लाल मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि जनता की सेवा का मुझे अवसर मिला है और मैं 24 घंटे अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। नागर ने कहा कि आपकी सभी समस्याओं के बारे में मुझे जानकारी है। सभी कार्यों को यथाशीघ्र करने का प्रयास किया जा रहा है। विकास कार्यों को तेजी देने के लिएअच्छे अधिकारियों की टीम बनाने का सिलसिला जारी है।
मुझे उम्मीद है कि हम तिगांव में विकास की नई इबारत लिखेंगे। विधायक नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से हम जनसेवा में जुटे हैं। आप लोगों ने जिस प्रकार मेरा हमेशा खुलकर समर्थन किया है, बस अपना वैसा सहयोग बनाए रखें। मैं आपकी सुख सुविधा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। इससे पहले धन्यवाद सम्मेलन में पहुंचने पर सैकड़ों की तादाद में एकत्रित लोगों ने विधायक राजेश नागर को फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। लोगों ने कहा कि हमें सज्जन विधायक मिले हैं। नागर हमारी किसी मांग को नजरअंदाज नहीं करते। इस अवसर पर उमाकांत वर्मा, गौरव गुप्ता, बृजेश कुमार, गंगाराम शर्मा, मुकेश गुप्ता, वासुदेव चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
You might also like