हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शनिवार 2 सितंबर को फरीदाबाद जिला का दौरा करेंगे
फरीदाबाद, 01 सितम्बर। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 सितंबर यानी शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला फरीदाबाद के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल में आयोजित जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके पश्चात वे वहीं पर विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सेक्टर-8 स्थित भारत विकास परिषद द्वारा संचालित हॉस्पिटल का उद्घाटन भी करेंगे। डीसी विक्रम सिंह ने बताया की मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल एफआईए के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल के निधन व उद्योगपति केसी लखानी के पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास स्थानों पर भी जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों के साथ मीटिंग व विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। तत्पश्चात सीएम श्री मनोहर लाल सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय से ही मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के 12,600 लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद करेंगे।