डीसी विक्रम सिंह ने सीपीआर प्रशिक्षण वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना
फरीदाबाद, 29 अगस्त । डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में सीपीआर प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके लिए आज मंगलवार को एक जागरूकता वैन को आम जनता को जागरूकता के लिए उपायुक्त विक्रम सिंह कम प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने लघु सचिवालय फरीदाबाद से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर हरियाणा रैडक्रास सोसायटी की वाइस चेयरमैन सुषमा गुप्ता, एडीसी आनंद शर्मा, एसडीएम परमजीत सिंह चहल, रैडक्रास के सचिव बिजेन्द्र सोरोत, सीएमओ डॉ विनय गुप्ता,जिला रैड क्रॉस के संरक्षक जगदीश सहदेव, विमल खण्डेलवाल, पुरुषोत्तम सैणी के अलावा प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता प्रेमचंद गौड़, जितेंद्र कौशिक, कृष्णभी कुमार, मीनु कौशल, परामर्शदाता धर्मेन्द्र, अरविंद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला के गावों में जाएगी जागरूकता वैन:-
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि यह जागरूकता वैन ज़िला के 20 गांवों जाकर लोगों को सीपीआर बारे जागरूकता फैलाने का प्रचार प्रसार करेगी। इनमें तिगांव, बदरोला, कौराली, अरूआ, चांदपुर, शाहजहांपुर, मोटूका, फजुपुर, मोहना, मलेरना, सुनपेड़, शाहुपुरा डीग, फतेहपुर बिल्लौच, पन्हेड़ा कला , पन्हेड़ा खुर्द, नारियला, हीरापुर गावों में जाकर जागरूकता अभियान के तहत जिला रेड क्रॉस के कुशल प्रवक्ताओं द्वारा सीपीआर ट्रेंनिंग दी जाएगी। बता दें कि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी और रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता व महासचिव डॉक्टर मुकेश अग्रवाल के निर्देशानुसार हरियाणा के सभी जिलों मे सी पी आर प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके लिए 25 जुलाई 2023 को एक जागरूकता वैन को राज्य मुख्यालय से विभिन्न जिलों में जागरूकता के लिए रवाना किया गया था।
यह भी पढ़ें
सीपीआर प्रशिक्षण की मंगलवार को शैक्षणिक संस्थानों में फैलाई गई जागरूकता:-
आज मंगलवार को जिला में जागरूकता वैन राजकीय महाविद्यालय में पहुंची। जहां पर डॉ दुर्गेश के नेतृत्व में सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया। वहाँ विद्यार्थियों ने सीपीआर वैकल्पिक उपचार को बारीकी से सीखा। जहां प्राचार्या रुचिरा खुल्लर ने रेडक्रॉस हरियाणा की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता सहित पूरी टीम का स्वागत किया। रेडक्रास हरियाणा की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीपीआर की ट्रेनिंग सबके लिए जरूरी है। क्योंकि आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी अनहोनी किसी के साथ भी हो सकती है। अतः उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि हम इस विधि से किसी की सांस को दुबारा जोड़कर नई जिंदगी देने का सफल प्रयास करना चाहिये। तत्पश्चात नेहरू कॉलेज से डॉ दुर्गेश, डॉ ज़ोरावर, हरबंस, विशाल, अंकित, जन्नत, चारू उपस्थित रहे। इसके बाद के. एल. दयानंद महिला कॉलेज में सैकड़ों कन्याओं को सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया। जहां प्रिंसिपल मंजु दुआ, श्वेता आर्य, बबीता शर्मा, शील सिंह, मीनू दुआ, बीना सैठी उपस्थित रही। जिला सचिव विजेंद्र सौरोत ने बताया कि यह जागरूकता वैन के माध्यम से विक्रम सिंह उपायुक्त एवं अध्यक्ष ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी के मार्गदर्शन मे 29 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक विभिन्न जगहों पर जनसाधारण को सीपीआर का प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जाएगा। जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद द्वारा सीपीआर ट्रेंनिंग फरीदाबाद के प्रत्येक सरकारी स्कूल में दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन गांवों में मोबाइल वैन नहीं जा पायेगी उन गांव में भी रेड क्रॉस प्रवक्ताओं द्वारा सीपीआर ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि सभी प्रवक्ता मोबाइल वैन के साथ जाकर के अचानक आए दिल के दौरे के बारे में बताएंगे वहीं सीपीआर के माध्यम से कैसे उनका जीवन दान दिया जा सके। उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।