भूलने की बीमारी, कारण और निदान” विषय पर मानव भवन पर स्वास्थ्य चर्चा
फरीदाबाद, 27 अगस्त । सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8 के सहयोग से मानव सेवा समिति व प्रुक्रथी ट्रस्ट ने मानव भवन सेक्टर 10 में “भूलने की बीमारी, कारण और निदान” व “एमआईएस तकनीक से डे केयर सर्जरी” विषय पर स्वास्थ्य चर्चा आयोजित की। चर्चा में प्रमुख न्यूरोलॉजी डा. रितु झा ने बताया कि आजकल लोगों खासकर बुजर्गों में भूलने की बीमारी अल्जाइमर काफी दिखाई दे रही है। खानपान में कमी,तनाव व बीपी शुगर होने से यह बीमारी ज्यादा हो रही है।
बुजर्गों में यह बीमारी होने पर उनका विशेष ध्यान रखना चाहिए उनकी सभी जांच व इलाज कराना चाहिए। डा. अनुशतुप ने भी “एमआईएस तकनीक से डे केयर सर्जरी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।स्वास्थ्य चर्चा के बाद 81 लोगों के शुगर,बीपी,हिमोग्लोबिन थायराइड,कोलेस्ट्रॉल की निशुल्क जांच की गई। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व प्रुक्रथी ट्रस्ट की प्रेसिडेंट रमा सरना ने डॉक्टर को सम्मान पट्टिका पहनाकर उनका आभार प्रकट किया।
स्वास्थ्य चर्चा के सफल आयोजन में सर्वोदय हॉस्पिटल की एमडी अंशु गुप्ता व उनकी मार्केटिंग टीम तथा अरुण आहूजा, बांकेलाल सितोनी, राजेंद्र गोयनका,संजीव शर्मा,संगीता मोंगा ,कोमल शर्मा, सोनिया मल्होत्रा,, मोनिका सरना, नीतू मंगल, किरण शर्मा,राज राठी,कोमल सरना,सविता सिंघल, कुसुम बंसल, प्रदीप टिबडेबाल का विशेष सहयोग रहा।