हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चो को गुड टच बेड टच, महिला विरुद्ध अपराध, बाल शोषण, साइबर अपराध व नशा मुक्ति जागरूकता के लिए चलाया अभियान
फरीदाबाद, 25 अगस्त। हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश पर महिला थाना बल्लबगढ़ प्रबंधक इंदु बाला की पुलिस टीम ने विद्यार्थीयों को जागरूक करने के लिए फरीदाबाद के सेक्टर-8 गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं को यातयात नियमों, गुड टच बेड टच, महिला विरुद्ध अपराध, बाल शोषण, साइबर अपराध व नशा के बचाव के संबंध में जागरुक किया है। स्कूल स्टाफ के साथ करीब 400 विद्यार्थी मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस टीम ने सेक्टर-8 गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस टीम ने छात्राओं को आम जीवन में होने वाले क्राइम की जानकारी दी जिसमें उनको गुड टच बेड टच, महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में छात्राओं को जागरुक किया।
उन्होंने बताया कि एक पढ़ी-लिखी नारी अपने अधिकारों को जानती है और वह किसी भी प्रकार के शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज उठाने में समर्थ होती है इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक बच्चे को अपने अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए ताकि वह इस समाज की बुराइयों से लड़ सके और अपने हक के लिए आवाज उठा सकें। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी इस सामाजिक जीवन में अपने आसपास महिला विरुद्ध अपराध को देखते है जिसमें महिला/ लडकी से छेडछाड, लडकी/बच्चो को शोषण, दहेज प्रथा इत्यादि।
बच्चे छोटे होते है जिनको ज्ञान नहीं होता कि छेडछाड, लडकी/बच्चो को शोषण व दहेज लेना कानूनन अपराध है। इसके साथ ही छात्राओं को गुड व बैड टच के संबंध में जागरूक करते हुए बताया कि यदि किसी व्यक्ति ने गलत तरीके/नियत से स्पर्श करने की कोशिश करता है तो उसके बारे में अपने परिजनों को बताएं क्योंकि यदि आप इसका विरोध नहीं करेंगे तो आरोपी फिर से इस प्रकार की अपराधिक वारदात को पुनः दुवारा से गलत हरकत करने की कोशिश करेगा।
उन्होंने बताया कि पहले इस बात के बारे में बहुत कम जानकारी होती थी कि गुड टच बैड टच क्या होता है परंतु आजकल इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाकर विद्यार्थियों/छात्राओं को इसकी जानकारी दी जा रही है इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति उन्हें गलत तरीके से किसी लडकी को छूने की कोशिश करता है तो चुप रहकर इसे सहन ना करे इसके संबंध में परिजनों के माध्यम से पुलिस को सूचित करे।
समाज की कुरुतियों से हम सबको एकजुट होकर लड़ाई लड़ें ताकि समाज में महिला सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। इंस्पेक्टर इंदु बाला ने बताया कि महिला तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा 1091 तथा 1098 नंबर जारी किया गया है तथा इसके साथ ही डायल 112 प्रोजेक्ट भी शुरू किया जा चुका है जिस पर संपर्क करके आप महिला विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में पुलिस को सूचित कर सकते हैं। इसके अलावा छात्राओं के मोबाइल फोन में दुर्गा शक्ति एप को डाउनलोड करवा कर एप को प्रयोग करने का तरिका बताया है। पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाती है। आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाएगी।